पहली सोमवारी 14 को, पटना रूट में बड़े वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

पहली सोमवारी 14 को, पटना रूट में बड़े वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

By KUMAR GAURAV | July 3, 2025 9:37 PM
an image

: अधिकारियों की टीम कांवरिया मार्ग में बैरिकेडिंग को लेकर कर रही तैयारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. सावन माह की पहली सोमवारी 14 जुलाई को पड़ रही है. ऐसे में 11 जुलाई की दोपहर बाद से कांवरियां पथ पटना में बड़े छोटे सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. रूट के बंद करने और दूसरे रूट से परिचालन को लेकर अधिकारियों (एसडीओ, डीटीओ, ट्रैफिक) की टीम आपस में मंथन कर रही है. शीघ्र इसका प्रस्ताव तैयार वरीय अधिकारी के पास इसे स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. इसमें पटना रूट से आने व जाने वाले वाहन महुआ रूट से आने जाने का प्रस्ताव है. मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा सभी रूट के वाहन महुआ होकर ही तीन दिनों तक आवागमन होगा. इन जिलों से आने जाने वाले वाहन भगवानपुर से सीधे गोबरसही होते हुए काजीइंडा की ओर निकलेंगे. इसी तरह गोबरसही की ओर से आने वाले जो पटना जायेंगे व रामदयालु पुल के ऊपर से ही काजीइंडा से महुआ होकर आयेंगे जायेंगे. वहीं जो लोकल वाहन भी है, वह सकरी मोड़ से रामदयालु की ओर से आगे तक नहीं आयेंगे बल्कि वह सकरी से सीधे गोबरसही की ओर जायेंगे. रामदयालु से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक मुख्य रूट में जुड़ने वाले सभी जगहों पर बैरियर लगेगा जो कांवरियों के भीड़ बढ़ने पर पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जायेगा. इसमें आरडीएस कॉलेज के सामने, सेंट्रल स्कूल वाली गली, अघोरिया बाजार चौक, हरिसभा चौक, छोटी कल्याणी आदि जगह शामिल है. गरीबस्थान मंदिर के पास जो अन्य गलियां सीधे मंदिर से जुड़ती है उन्हें ब्लॉक किया जायेगा, ताकि कांवरियां मार्ग में सीधे किसी का प्रवेश ना हो सके. क्योंकि मेला के दौरान लोकल श्रद्धालुओं की भी काफी भीड़ रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version