Bihar News: मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक युवक की जान ले ली. माड़ीपुर राम राजी रोड स्थित अपने कमरे में 25 वर्षीय रंजन कुमार ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. रंजन एक दवा दुकान में काम करता था और भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप पर रुपये हारने के कारण तनाव में था.
सोमवार दोपहर जब उसकी मां नीलम देवी काम से लौटीं, तो रंजन का शव पंखे से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला. बेटे की हालत देखकर मां चीखने लगीं, जिससे आसपास के लोग जुट गए. उम्मीद थी कि वह जिंदा होगा, इसलिए फंदा काटकर उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने की जांच, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अपर थानेदार साकेत कुमार शार्दुल ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया गया, जिसने एक घंटे तक साक्ष्य जुटाए.
ये भी पढ़े: घर से बाहर बुलाया फिर उतारा मौत के घाट, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
आखिरी बार घर में अकेला था रंजन
रंजन की मां ने बताया कि वह सुबह 8:30 बजे काम करने चली गई थीं, जबकि बड़ा बेटा चंदन भी सुबह 6 बजे अपने काम पर निकल गया था. उस समय रंजन घर में अकेला था। जब मां दोपहर 12 बजे लौटीं, तो बेटे को फंदे से झूलता पाया. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई और वजह भी शामिल हो सकती है. एफएसएल टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.