ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति की अब सख्ती से जांच, कार्रवाई की चेतावनी

ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति की अब सख्ती से जांच, कार्रवाई की चेतावनी

By Prabhat Kumar | August 1, 2025 9:30 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

संयुक्त स्थलीय जांच : सभी सहायक अभियंता, एटीपीएस और अमीन को संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र में दाखिल किए गए नक्शों की स्थलीय जांच करनी होगी. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि जमीन पर मालिकाना हक सही है और कब्ज़ा भी सही है.

इन नियमों का करना है पालन

बिल्डिंग बायलॉज का पालन :

कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, एटीपीएस और वास्तुविदों को यह सुनिश्चित करना होगा कि भवन निर्माण में बिल्डिंग बायलॉज का पूरी तरह से पालन हो रहा है। यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों को दोषी माना जाएगा और उन पर कार्रवाई होगी।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग और विचलन

जियो टैग फोटो अपलोड

: अमीन, सहायक अभियंता और एटीपीएस को संयुक्त जांच रिपोर्ट के साथ-साथ जियो टैग की गई तस्वीरें भी नक्शे के साथ अपलोड करनी होंगी।

जांच में पारदर्शिता :

राजस्व संग्रहकर्ताओं की भूमिका

: राजस्व संग्रहकर्ता यह जांच करेंगे कि निर्माण स्थलों पर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम और एनजीटीपी के प्रावधानों का पालन हो रहा है या नहीं. उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि स्वीकृत नक्शा और क्यूआर कोड दर्शनीय स्थान पर लगे हों.

अवैध निर्माण पर रोक:

दस्तावेजों की सत्यता:

आवेदनकर्ता और अभियंता को यह शपथ पत्र देना होगा कि उन्होंने नक्शे के साथ संलग्न सभी दस्तावेजों की मूल प्रति को स्कैन किया है और उनमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है. छेड़छाड़ पाए जाने पर वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version