ऑपरेशन मुस्कान”” ने लौटाई 14 चेहरों पर खुशी, खोए हुए मोबाइल पाकर गदगद हुए लोग

ऑपरेशन मुस्कान'' ने लौटाई 14 चेहरों पर खुशी, खोए हुए मोबाइल पाकर गदगद हुए लोग

By Devesh Kumar | August 4, 2025 9:47 PM
an image

फोटो दीपक : 53

:: रेल एसपी बीना कुमारी ने मोबाइल सौंपा, डीएसपी निधि कुमारी रही मौजूद

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जून 2024 से जुलाई 2025 के बीच रेलवे स्टेशनों, जंक्शनों और ट्रेनों में 40 से ज्यादा मोबाइल खोने की शिकायतें मिली थीं. इनमें से 14 मोबाइल का सत्यापन कर उनके मालिकों को सौंप दिया गया है, जबकि बाकी की जांच जारी है. मोबाइल वापस पाने वालों में सीवान के 08, गोपालगंज के 03 और मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व बेतिया के एक-एक व्यक्ति शामिल थे. मोबाइल पाकर लोगों ने रेल पुलिस का आभार व्यक्त किया. इस सराहनीय काम के लिए आरक्षी अनिल भगत और प्रियरंजन को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी है.

भावुक क्षण, सेल्फी और वीडियो कॉल

मोबाइल वापस पाने वाले लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. सीवान की स्टाफ नर्स धनौती देवी ने बताया कि उनका मोबाइल एक जून को यात्रा के दौरान खो गया था और उन्होंने दोबारा मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने रेल एसपी और डीएसपी के साथ सेल्फी ली और अपने परिवार को वीडियो कॉल करके अपनी खुशी दिखाई. वहीं, छात्रा रिशु कुमारी ने भी बताया कि उनके मोबाइल में कई पुरानी तस्वीरें और कॉन्टैक्ट नंबर थे, जो खो गये थे. मोबाइल वापस मिलने पर वह बहुत खुश थीं. इसी तरह, बोचहां के मोहम्मद अरबाज को भी उनका मोबाइल वापस मिल गया, जो 9 फरवरी 2025 को यात्रा के दौरान खो गया था.

मोबाइल पाने वालों की सूची

सीवान: रहमतुल्लाह आलम, अभिषेक कुमार, नेहाल कुमार, दिलीप कुमार, रितेश कुमार, रिशु कुमारी, अनिल कुमार सिंह, धनौती कुमारीगोपालगंज: मधु कुमारी, मुकेश कुमार, अब्दुल खालिद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version