सिविल सर्जन ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, फोन कर डॉक्टर को बुलाया इसीजी सेंटर पर भी नहीं थे तकनीशियन, सीएस ने कहा, नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को मॉडल अस्पताल और मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं में कई गंभीर खामियां सामने आयीं. इस पर सिविल सर्जन ने गहरी नाराजगी जतायी. निरीक्षण के दौरान एनेस्थेसियन अपनी ड्यूटी से नदारद थे. एक महिला मरीज ऑपरेशन के लिये अस्पताल में भर्ती थी, उसका ऑपरेशन होना था, लेकिन एनेस्थेसियन की अनुपस्थिति के कारण उसका ऑपरेशन नहीं हो सका. इस संबंध में जब सिविल सर्जन ने मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों से पूछताछ की तो बताया गया कि एनेस्थेसियन से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है. इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने खुद फोन करके उन्हें अस्पताल बुलाया. मॉडल अस्पताल में भी लापरवाही का मामला सामने आया. सिविल सर्जन को एक मरीज ने शिकायत की थी कि इसीजी तकनीशियन ड्यूटी पर देर से पहुंचते हैं. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने जब इसीजी जांच सेंटर गये तो मरीज की बात सही निकली. सिविल सर्जन ने तत्काल ही उसे फोन कर चेतावनी दी. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि मॉडल अस्पताल में वर्तमान में संचालित चार पर्ची काउंटर की संख्या बढ़ाकर छह की जाये. इस कदम से पर्ची कटवाने में मरीजों को होने वाली असुविधा और लंबी कतारों की समस्या दूर हो सकेगी. इसके अलावा अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची भी प्रदर्शित करेन को कहा. डॉक्टरों और कर्मियों को ड्यूटी पर समय पर उपस्थिति होने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दिखी और व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी़
संबंधित खबर
और खबरें