बढ़ा वित्तीय बोझ, 8 जिलों में तत्काल नियुक्ति के आदेश

भू-अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकार कार्यालयों में कर्मियों की स्थायी नियुक्ति और पदस्थापन नहीं होने के कारण सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है.

By Anuj Kumar Sharma | March 20, 2025 9:01 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भू-अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकार कार्यालयों में कर्मियों की स्थायी नियुक्ति और पदस्थापन नहीं होने के कारण सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है. इससे भू-अर्जन से संबंधित वादों का निष्पादन भी तेजी से नहीं हो रहा है और देरी होने के कारण परियोजनाओं की लागत बढ़ रही है. इसे लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के समाहर्ताओं को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लेकर अविलंब कर्मियों की नियुक्ति और पदस्थापन सुनिश्चित कराई जाये, ताकि लंबित वादों का तेजी से निष्पादन हो सके. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्राधिकार न्यायालय का कार्य समय से किया जाना अनिवार्य है. साथ ही भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाना अनिवार्य है. अन्यथा परियोजनाओं के क्रियान्वयन से बहुत देरी होती है और वित्तीय बोझ बढ़ने लगता है. वादों का निष्पादन तेजी से नहीं होने पर मुआवजा भुगतान समेत अन्य प्रक्रिया भी बाधित हो जाती है. उन्होंने अनिवार्य रूप से मुजफ्फरपुर, पटना, गया, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा और सारण जिले के समाहर्ताओं को अविलंब कर्मियों की नियुक्ति और पदस्थापन करते हुए विभाग को इसकी जानकारी देने का अनुरोध किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version