उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग की ओर से मड़वन में यूडीआइडी कार्ड निर्माण सह दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अस्थि, श्रवण, मानसिक व दृष्टि संबंधित निशक्तता से ग्रसित बच्चों की जांच की गयी. जांच सदर अस्पताल के डॉ ज्ञानेंदु शेखर, डॉ जयप्रकाश महतो, डॉ नेहा भारती और डॉ एनडी साहू ने की. जांच के बाद बच्चों के यूडीआइडी कार्ड बनाये गये. शिविर में आए बच्चों को सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, ह्वीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, ब्लाइंड स्टिक व ब्रेल किट देने हेतु चिह्नित किया गया. यह कार्य फिजियोथेरापिस्ट डॉ आलोक व नरेंद्र कुमार ने किया. चिह्नित बच्चों को उनके सहायक उपकरण शीघ्र दिये जायेंगे. 28 जुलाई को मुशहरी के मध्य विद्यालय ब्रह्मपुरा से पूर्व से चिह्नित 57 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किये जा चुके हैं. छह अगस्त को मध्य विद्यालय मीनापुर में भी चिह्नित बच्चों को उपकरण वितरित किये जायेंगे. शिविर प्रभारी समावेशी शिक्षा समन्वयक विश्वनाथ कुमार सुधांशु ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना की समावेशी शिक्षा इकाई लगातार दिव्यांग बच्चों के कार्ड निर्माण के लिए प्रयासरत है. यह इस वित्तीय वर्ष का दूसरा शिविर था. शिविर में 62 बच्चों ने भाग लिया. आयोजन में प्रियरंजन प्रभाकर, अशोक त्रिपाठी, मीना, शिवानी, पवन देव सहित सभी प्रखंड साधनसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें