फोटो इवीएम व वीवीपैट की वेयर हाउस में की जा रही जांच 619 बीयू मशीनें पायीं अनुपयुक्त, रिजेक्ट कर दी गयीं मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर स्थित इवीएम वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के फर्स्ट लेवल चेकिंग जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एफएलसी कार्य में संलग्न अभियंताओं व अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ आयोग के एसओपी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं. कुल 7419 बैलेट यूनिट (बीयू) की जांच में 6800 सही पायी गयी है जबकि 619 बीयू मशीनें तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाए जाने के कारण अस्वीकृत (रिजेक्ट) कर दी गयीं. इसी प्रकार, कुल 5307 कंट्रोल यूनिट (सीयू) मशीनों की जांच करने पर 77 तकनीकी रूप से अनुपयुक्त मिलीं. ऐसे में इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. शेष 5230 सीयू सही पाये गये. वीवीपैट मशीनों की बात करें तो, 5531 वीवीपैट मशीनों की जांच की गयी, जिसमें से 301 मशीनें तकनीकी समस्या के कारण अस्वीकृत हुईं और 5230 वीवीपैट मशीनें सही पायी गयीं. बुधवार को एफएलसी के तहत 455 बीयू मशीनों की जांच की गयीं. इनमें से 400 सही जबकि 55 मशीनें रिजेक्ट की गईं. इसी तरह, 301 सीयू की जांच में एक मशीन में तकनीकी खराबी से उसे रिजेक्ट कर दिया गया. 340 वीवीपैट मशीनों में 300 सही मिलीं. वहीं 40 को रिजेक्ट कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें