Panchayat 3 को लेकर बोले चंदन राय- दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी विकास और खुशबू की नोक-झोंक

पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन इस महीने अमेजन पर रिलीज जो रहा है. इसमें विकास की भूमिका निभाने वाले चंदन राय ने शो की कहानी को लेकर प्रभात खबर से बात की.

By Anand Shekhar | May 28, 2024 10:43 AM
an image

Panchayat 3: पंचायत वेब सीरीज का सीजन थ्री 28 मई को रिलीज हो रहा है. दर्शक इस सीजन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस सीजन में भी पटकथा और संवाद का ताना-बाना उसी परिवेश में बुना गया है, जिसे दर्शक पिछले दो सीजन में देख चुके हैं. इस सीजन में विकास और उनकी पत्नी खुशबू की नोंक झोंक सहित पंचायत में चुनाव की तैयारी दर्शकों का मन मोहेगी. विकास की भूमिका निभाने वाले अभिनेता चंदन राय इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं.

विकास और खुशबू की नोक-झोंक लोगों को आएगी पसंद

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में चंदन ने बताया कि यह सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद आयेगा. इस बार मेरी पत्नी खुशबू के रोल में तृप्ति साहू हैं. इस सीरीज में इनकी इंट्री भी शानदार ढंग से हुई है. हम दोनों की आपसी नोक-झोंक देख कर दर्शकों को पत्नी के साथ अपनी नोक-झोंक याद आयेगी.

चुनाव की तैयारी भी देखने को मिलेगी

चंदन ने बताया कि इस बार के पंचायत में दो गुट है. एक गुट दुर्गेश जी का है, जो बनराकस की भूमिका में है और दूसरा पंचायत सचिव और प्रधान जी. इस बार दर्शकों को इस सीरीज में चुनाव की तैयारी भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी है. गांव में चुनावी माहौल है और गोली-बंदूक चलने लायक स्थिति. दर्शक चुनावी माहौल को भी इंज्वॉय करेंगे. इस बार कई नये चेहरे भी हैं.

चंदन राय ने बताया कि पंचायत को लेकर हम लोगों की टीम उत्साहित है. ग्रामीण परिवेश में रहने वाला आम आदमी इस सीजन में खुद को देखेगा. कई पात्र आपके आसपास के लगेंगे. इस सीजन को भी पहले और दूसरे सीजन की तरह प्यार मिलेगा. चंदन रॉय ने बताया कि उनकी फिल्म आइ ब्रो कॉमरेड, मिस्टर सक्सेना और मजनू थैमलॉन फिल्म आने वाली है. अन्य फिल्मों की शूटिंग चल रही है.

Also Read: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव, कहा- वो शेर हैं, अकेला सबके लिए काफी है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version