मुजफ्फरपुर. रक्सौल से आनंद विहार जा रही गाड़ी संख्या-14007 सद्भावना एक्सप्रेस में शुक्रवार की सुबह एक यात्री की तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोतिहारी निवासी रघुराम के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन शनिवार अहले सुबह मुजफ्फरपुर के प्लेटफॉर्म संख्या-5 पर पहुंची थी. हाजीपुर के लिए जैसे ही ट्रेन खुली, रघुराम की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिससे कोच में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया. रेलवे डॉक्टरों की टीम जीआरपी के साथ मौके पर पहुंची और रघुराम की जांच की, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन साथ थे, और वे शव को अपने साथ लेकर चले गए. परिजनों के अनुसार, रघुराम लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें