पंक्ति में थे करीब एक सौ मरीज, बिना पंक्ति प्रवेश से भड़का मरीजों का गुस्सा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में गुरुवार को मरीजों ने जमकर हंगामा किया. यहां जांच के लिए पहुंचे मरीजों की लंबी कतार लगी थी. करीब एक सौ मरीज पंक्ति में थे. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा बिना पंक्ति के जांच सेंटर में प्रवेश करने की कोशिश ने मरीज आक्रोशित हो गये. कई मरीज अपनी जांच रिपोर्ट लेने आये थे, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें भी घंटों इंतजार करना पड़ा. हंगामा को गार्ड ने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मरीज शांत नहीं हुए. जांच करने वाले तकनीशियन ने बाहर निकल कर मरीजों को यह भरोसा दिलाया कि पंक्ति में आने वाले मरीजों का ही सैंपल लिया जायेगा. इसके बाद मरीज शांत हुए. जांच कराने आये मालीघाट के सुरेश प्रसाद ने बताया कि पिछले डेढ़ घंटे से पंक्ति में है, लेकिन बिना पंक्ति के ही मरीजोंं के प्रवेश के कारण वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें