जंक्शन पर पीआरएस भवन में उबल रहे लोग, छह स्टैंडिंग एसी फेल

People are boiling in PRS Bhawan at the junction

By LALITANSOO | July 26, 2025 8:33 PM
an image

पीआरएस भवन में पांच मिनट भी नहीं खड़ा हो पा रहे यात्री

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ऊपर लोहे का एस्बेस्टस शीट से बढ़ जाता है, पारा

समस्या की जड़ में एक बड़ा कारण भवन के ऊपर लगी लोहे की एस्बेस्टस शीट भी है. यह शीट सीधे धूप के संपर्क में आने के कारण अत्यधिक गर्म हो जाती है, जिससे भवन के अंदर भीषण गर्मी बनी रहती है. यह स्थिति तब और विकट हो जाती है जब एसी भी काम नहीं कर रहे होते. भवन में लगे फैन गर्म हवा देते है. गर्मी के इस मौसम में जहां लोग रेलवे स्टेशनों पर थोड़ी राहत की उम्मीद करते हैं, वहीं मुजफ्फरपुर पीआरएस भवन में उन्हें और अधिक कष्ट झेलना पड़ रहा है. काउंटर पर लंबी कतारों में खड़े यात्रियों को उमस और गर्मी से जूझना पड़ रहा है, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

यात्री सुविधा के दावों पर सवाल

इस अव्यवस्था से यात्री सुविधा के दावों पर सवाल खड़ा हो गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से इस मामले पर तत्काल ध्यान देने की मांग की जा रही है, ताकि यात्रियों को इस असुविधा से मुक्ति मिल सके. यात्रियों का कहना है कि जब तक एसी ठीक नहीं होते, तब तक वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जानी चाहिए, पानी की व्यवस्था भी नहीं है. इस अनदेखी से जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के रख-रखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version