दो घंटे तक आवागमन ठप रहने से लोग रहे परेशान हथौड़ी. पीएचइडी के उदासीन रवैये के कारण पानी की किल्लत से जूझ रहे सहिलारामपुर के लोगों ने दो जगह सड़क जाम कर विरोध जताया. भीषण गर्मी में जलसंकट व जल नल योजना से भी सुचारु रूप से पानी नहीं मिलने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा़ आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को बलुआ मोड़ के पास व ढाला चौक पर आवागमन ठप कर दिया. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई. बताया जाता है कि वार्ड-11 के लोगों ने बलुआहां मोड़ के पास और वार्ड-13 के लोगों ने ढाला चौक को जाम कर दिया. इसकी सूचना पर हथौड़ी पुलिस बलुआहा चौक पर पहुंचकर बोचहां से जिला पार्षद के पति अनिश शाही, स्थानीय मुखिया पानो देवी के पति लाल बाबू सहनी के सहयोग से संबंधित विभाग से बात की गयी़ अविलंब पेयजल की समस्या को दुरुस्त किये जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया गया. वहीं ढाला चौक पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक आवागमन ठप रहा.
संबंधित खबर
और खबरें