गोबरसही-डुमरी रोड पर जलजमाव से फूटा गुस्सा, लोगों ने पांच घंटे सड़क जाम की

People blocked the road for five hours

By SUMIT KUMAR | July 23, 2025 9:54 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर पिछले कई सालों से जलजमाव की समस्या से परेशान गोबरसही-डुमरी रोड के स्थानीय लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. नाराज लोगों ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सांसद, विधायक और पंचायती राज मंत्री के खिलाफ पोस्टर लहराकर नारेबाजी की और संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. वाहनों की लगी लंबी कतारें, एंबुलेंस को दी गई राह प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. स्कूली बसें, ऑटो, निजी वाहन और अन्य बडे वाहन जाम में फंसे रहे. हालांकि, इंसानियत दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को निकलने की अनुमति दी. स्थानीय नवीन कुमार ने बताया कि पिछले पांच सालों से जलजमाव की यही स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने 15 से 20 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई. ”नाला सफाई के नाम पर सिर्फ फंड की उगाही” डॉ. गौरव वर्मा ने कहा कि जलजमाव की समस्या से हर मोहल्लेवासी प्रभावित है. लोगों ने प्रशासनिक उदासीनता से तंग आकर सड़क जाम को अंतिम विकल्प के रूप में अपनाया है. स्थानीय मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि नाला सफाई के नाम पर सिर्फ फंड की उगाही होती है, जबकि जमीन पर कोई काम नहीं दिखता. उन्होंने कहा, पिछली बार भी प्रशासन ने 15 दिन का समय लिया था, लेकिन अब एक महीने से ऊपर बीत गया है और स्थिति जस की तस बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि जलजमाव के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, फिर भी प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता रहा है. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुला सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अडे रहे. बाद में कार्यपालक दंडाधिकारी (पूर्वी) अजय कुमार के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. अधिकारियों ने बताया कि जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर संबंधित विभागों, खासकर आरसीडी से बातचीत चल रही है. जल्द ही इसका स्थायी समाधान निकालने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. फोटो माधव

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version