प्रभारी जिला जज के न्यायालय में हुई पेशी मुजफ्फरपुर.जेल में बंद पीएफआइ सदस्य कादिर की पेशी सोमवार को कोर्ट में करायी गयी. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की अगली तिथि निर्धारित की है. जिला जज की अदालत में यह मामला चल रहा है. बरुराज में ट्रेनिंग कैंप संचालित करने की जानकारी एनआइए को चकिया से गिरफ्तार बेलाल ने पूछताछ में दी थी.जिसके बाद एनआइए ने 5 फरवरी 2023 को परसौनी में कादिर अंसारी के घर पर छापेमारी की थी.जहां से एनआइए ने कैंप संचालित किए जाने को लेकर बैनर व तलवार आदि सामान जब्त किया था.एनआइए के इंस्पेक्टर विकास कुमार के प्रतिवेदन के आधार पर बरुराज थाने में यूपीए के तहत एफआइआर दर्ज की गयी थी.इसमें बेलाल व कादिर के अलावा चकिया थाना के रुनवां निवासी रियाज मौरिफ, मेहसी थाना के मुगलपुरा निवासी याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उस्मान और मेहसी के कस्बा गांव निवासी मो. अफरोज को नामजद आरोपित बनाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें