Muzaffarpur : तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से पिकअप रेलिंग तोड़ नदी में गिरी, युवक की मौत

Muzaffarpur : तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से पिकअप रेलिंग तोड़ नदी में गिरी, युवक की मौत

By ABHAY KUMAR | July 22, 2025 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 मुजफ्फरपुर-छपरा मार्ग में रेवा घाट पुल पर सोमवार की देर रात चालक को झपकी आ जाने से दूसरी लेन में जाकर कंटेनर ने पिकअप में टक्कर मार दी़ इसके बाद पिकअप रेलिंग को तोड़ती हुई पुल के नीचे नदी में गिर गयी, जिसमें चालक बाल-बाल बच गया़ वहीं उपचालक लापता है़ हादसे के बाद काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति रही़ क्रेन से कंटेनर को हटाये जाने के बाद यातायात सुचारु हो सका़ बताया गया कि यूपी से लीची जूस लोड कर गुवाहाटी जा रहे एक कंटेनर के चालक को झपकी आ गयी, जिससे दूसरी लेन में जाकर कंटेनर ने सामने से आ रही एक खाली पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप रेलिंग को तोड़ती हुई नदी में जा गिरी़ पिकअप के पानी में डूबने के क्रम ने चालक वैशाली निवासी गौतम कुमार किसी तरह गेट खोलकर पिकअप की छत पर चढ़कर सहायता मांगने लगा. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से चालक को रस्सी की मदद से बाहर निकाला और सीएचसी मकेर (सारण) भेज दिया. वहीं काफी खोजबीन के बाद भी पिकअप में बैठे पिकअप मालिक व मोतीपुर बाजार के पानी टंकी निवासी पप्पू कुमार का कोई सुराग नहीं मिला. घटना के लगभग आठ घंटे बाद मंगलवार की दोपहर एसडीआरएफ टीम की मदद से स्थानीय गोताखोर सहिलापट्टी निवासी लखिन्द्र सहनी, चन्दन सहनी, बम सहनी, शुभलाल सहनी व रेवा निवासी विपत पासवान ने काफी प्रयास के बाद दुर्घटना स्थल से कुछ दूरी पर शव को खोज निकाला और पुलिस को सौंप दिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पटना मंडी से सब्जी लेने जा रहे थे पिकअप मालिक जानकारी के अनुसार, मोतीपुर निवासी पप्पू कुमार का सब्जी का व्यवसाय है. अन्य दिनों की तरह अपने चालक के साथ सोमवार की रात लगभग 3.30 बजे पटना सब्जी मंडी से सब्जी लेने जा रहे थे तथा पिकअप की केबिन की छत पर बैठे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर दूसरे साइड में जाकर पिकअप में ठोकर मार दी, जिससे पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी. घटना में पिकअप मालिक पप्पू कुमार नदी में जख्मी हालत में दूर जा गिरा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. वहीं चालक गाड़ी के डूबने से पहले किसी तरह गेट खोलकर केबिन पर चढ़कर मदद मांगने लगा, जिससे राहगीरों और पुलिस के प्रयास से बचाया गया़ आठ घंटे बाद शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद वहीं मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे थानाप्रभारी सुभाष मुखिया की पहल पर हादसे के चार घंटे बाद एसडीआरएफ व एनएचआइ के संयुक्त प्रयास से क्रेन की मदद से पिकअप को नदी से निकाल कर पुल पर लाया गया. पिकअप में मालिक का शव नहीं मिलने पर स्थानीय नाविक एवं एसडीआरएफ की टीम पुनः शव की खोज करने लगे. घटना के लगभग आठ घंटे बाद शव को घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. दुर्घटना में कंटेनर चालक भी जख्मी हो गया था, जिसे सीएचसी सरैया भेजा गया. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version