साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन अंतरराज्यीय ठग को पुलिस ने दबोचा, चार राज्यों में फैला रखा है नेटवर्क

साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन अंतरराज्यीय ठग को पुलिस ने दबोचा, चार राज्यों में फैला रखा है नेटवर्क

By CHANDAN | May 23, 2025 7:49 PM
an image

: ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत की गयी कार्रवाई : भगवानपुर में एक मकान से करता था गिरोह को ऑपरेट : दो अपराधी को मुजफ्फरपुर व एक पटना से हुआ गिरफ्तार : 32 मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड , पांच लैपटॉप भी बरामद संवाददाता, मुजफ्फरपुर साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन अंतरराज्यीय ठग को पुलिस ने दबोचा है. आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत मुजफ्फरपुर के साइबर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. दो साइबर ठगों को सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मनोकामना नगर स्थित एक किराये के मकान से व तीसरे की गिरफ्तारी पटना से की गयी है. उनकी पहचान पारू थाना के रसूलपुर निवासी मो. हुसैन, सरैया थाना के तिल बिहटा गांव के विपिन कुमार और शेखपुरा जिला के अरियारी थाना के करीमाबिगहा निवासी रोहित कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने तीनों के पास से 32 मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड, पांच लैपटॉप, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक मदरबोर्ड, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड, 12 डेबिट कार्ड, दो पेन ड्राइव, तीन चार्जर, पैसे से लेन- देन से संबंधित तीन नोटबुक, एक माउस, एक एसएसडी, एक पिट्ठू बैग और बैंकों से संबंधित अन्य कागजात पता किया जा रहा है. गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी ई कॉमर्स साइट पर अपनी फेक आइडी व नंबर अपलोड रखते थे. अगर किसी ग्राहक का पार्सल या कूरियर के फंसने पर उपभोक्ता गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर या आइडी सर्च करते थे तो इन साइबर अपराधियों का नंबर आ जाता था. फिर, साइबर अपराधी कस्टमर केयर का अधिकारी बनकर उनसे पर्सनल सभी जानकारी पूछ लेता था. ऑर्डर व पार्सल कैंसिल होने या डिएक्टिवेट होने का भय दिखाकर उसको अपने झांसे में ले लेता है. फिर ग्राहक के मोबाइल फोन पर एक एपीके फाइल भेजकर उसके मोबाइल में इंस्टॉल करवा कर उसका सारा एक्सेस अपने कंट्रोल में कर लेता था. इसके बाद से जुड़े नंबर के आधार पर खाते से सारे रुपये उड़ा लेता था. साइबर अपराधियों के पास से बरामद पैसे के लेनदेन के नोट बुक में करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है. इसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा ऑपरेशन साइबर प्रहार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में उनके निर्देशन में कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही थी. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मनोकामना नगर में एक मकान में संदिग्ध नंबर का लोकेशन मिला. साइबर डीएसपी सह थानेदार हिमांशु कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, सिपाही द्विवेश कुमार द्विवेदी समेत अन्य को शामिल किया गया. टीम जब भगवानपुर स्थित मकान में छापेमारी की वहां से दो साइबर अपराधी मो. हुसैन व विपिन कुमार को दबोचा गया. वहां से भारी संख्या में साइबर अपराध में प्रयुक्त, मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड , पैसा लेन देन से संबंधित नोट बुक बरामद किया गया. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पटना में छापेमारी कर तीसरे अपराधी रोहित कुमार को दबोचा गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली व उड़ीसा समेत अन्य राज्यों से साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतें दर्ज है. तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए अन्य राज्यों से संपर्क साधा जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version