औराई. स्थानीय पुलिस ने दल बल के साथ विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे दस वारंटियों के विरुद्ध शनिवार को बुलडोजर के साथ कुर्की जब्ती अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशनपुर, भरथुआ व राजखंड गांव के तीन घर को कुर्क करते हुए घरों पर बुलडोजर चलाया. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि 10 वारंटी में से तीन के घर को कुर्क किया गया़ वहीं एक आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि चार का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ़ वहीं दो वारंटी का नो एसेट प्राप्त हुआ है. सभी वारंटी विभिन्न गंभीर अपराधों में शामिल थे, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें