: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व ऑटो चालकों पर पुलिस की विशेष निगरानी : महिला चोर गिरोह से निबटने के लिए सादे लिबास में पुलिस रहेगी तैनात : महिला कांवरियों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला को लेकर लाखों कांवरियों की भीड़ जुटने की संभावना है. ऐसे में झपट्टा मार गिरोह व चेन स्नेचरों उनको शिकार बना सकते हैं. जिला पुलिस ने बदमाशों से निपटने के लिए शहर से 10 एंट्री प्वाइंट गोबरसही, चांदनी चौक, भगवानपुर, जीरोमाइल, बैरिया, कच्ची- पक्की, जेल चौक, गोबरसही, रामदयालु में पुलिस टीम की तैनाती रहेगी. इसके अलावा शहर से निकलनेवाली ग्रामीण सड़क पर भी स्थानीय पुलिस टीम गश्त करेगी. डायल 112 की टीम क्राइम के हॉटस्पॉट पर मौजूद रहेगी. मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ाने वाली गिरोह भी सक्रिय रहती है. बीते कुछ सालों में यूपी के गोरखपुर, सारण व समस्तीपुर की महिला चोर गिरोह को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. ऐसे में यह गिरोह फिर से सक्रिय हो सकता है. मंदिर परिसर व उसके आसपास के इलाके में सादे लिबास में पुलिस टीम की तैनाती रहेगी. वहीं, महिला श्रद्धालुओं के साथ बाइक सवार असामाजिक तत्व बदसलूकी न करे इसके लिए बाइक से पुलिस जवान गश्ती करेंगे. स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूप से शहर व उससे निकलने वाली सड़कों पर पुलिस नजर रखेगी. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन, इमलीचट्टी बस स्टैंड, बैरिया व जीरोमाइल चौक पर भी पुलिस तैनात रहेगी ताकि कांवरियों को कोई परेशानी न हो.
संबंधित खबर
और खबरें