: वारंट के बाद इश्तेहार लेकर पुलिस करेगी कुर्की की कार्रवाई : हत्या के बाद से सभी नामजद आरोपी चल रहे हैं फरार : आरोपियों का मोबाइल स्विच ऑफ होने से लोकेशन नहीं हो रहा ट्रेस संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में कबाड़ व्यवसायी मो. गुलाब हत्याकांड मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. घटना के बाद से फरार चल रहे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी में है. सोमवार को इसको लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी. वारंट जारी होने के बाद, इन आरोपियों का कोर्ट से इश्तेहार लेकर संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है.हत्या के बाद से पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद समेत सभी नामजद आरोपित गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गये हैं. पुलिस उनकी तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सभी आरोपियों का मोबाइल भी घटना के बाद से स्विच ऑफ है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि नामजद सभी आरोपियों के ठिकाने पर रेड की जा रही है. रविवार तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो सोमवार को कोर्ट में सभी आरोपियों के वारंट को लेकर अर्जी दाखिल की जाएगी. जानकारी हो कि बुधवार की रात सदर थाना के मझौलिया में कबाड़ व्यवसायी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना से ठीक पहले, गुलाब अपनी कबाड़ की दुकान बंद कर बाहर में कुर्सी पर बैठे थे. इसी दौरान बाइक से आये तीन शूटरों ने उन्हें गोली मार दी. इस खौफनाक घटना के बाद, मृतक के परिजन और आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था. इस मामले में मृतक की पत्नी ईशा खातून के बयान पर सदर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी. उन्होंने अपने पड़ोसी मोहम्मद तुफैल समेत छह नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा ने बताया कि पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है और जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले शूटरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें