कानू-हलवाई एकता महारैली को लेकर मीनापुर में हुई सभा मंत्री ने कहा-ऐतिहासिक होगा वंशी चाचा का शहादत दिवस समारोह प्रतिनिधि, मीनापुर स्वतंत्रता सेनानी वंशी साह उर्फ वंशी चाचा के शहादत दिवस पर 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में आहूत कानू-हलवाई एकता महारैली की सफलता को लेकर मुस्तफागंज बाजार व सिवाइपट्टी में सभा की गयी़ अध्यक्षता वार्ड पार्षद अर्जुन कुमार गुप्ता ने की. सभा में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हक के लिए कानू समाज को गोलबंद होना होगा. समाज के लोग वंशी चाचा के शहादत दिवस समारोह में चट्टानी एकता का परिचय दें. उन्होंने कहा कि जनगणना में करीब तीन प्रतिशत आबादी के बावजूद कानू-हलवाई समाज समाजिक, राजनितिक और आर्थिक रूप से हाशिये पर है. अधिकांश दलों ने इस समाज को ठगने का काम किया है. राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए हमें अपनी चट्टानी एकता का प्रदर्शन करना होगा. कानू समाज की यह महारैली समाजिक, राजनैतिक व आर्थिक मजबूती की प्रतीक होगी. रैली के प्रदेश संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि आबादी के हिसाब से हमारे लोग सदन में नहीं पहुंच रहे हैं. हमें राजनीतिक दलों को अपनी ताकत का एहसास कराना होगा. मौके पर पूर्व जिला पार्षद सीता कुमारी, जिला पार्षद रामकृष्ण गुप्ता, अविनाश गुप्ता, गोपाल साह, राम एकबाल गुप्ता, नागेंद्र साह, ईश्वर गुप्ता, पुकार साह, रमेश कुमार, भोला गुप्ता, दिलीप गुप्ता व सुबोध गुप्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें