मनमोहन सिंह को पीएम नहीं बनाना चाहते थे लालू यादव
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की बिहार के नेताओं के साथ कई यादें जुड़ी हैं. एक रोचक किस्सा यह भी है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव मनमोहन सिंह को पीएम नहीं बनाना चाहते थे. उन्होंने उनका विरोध किया था. हालांकि, सोनिया गांधी के मनाने पर वो मान गए थे. लालू यादव अपनी आत्मकथा ‘गोपालगंज टू रायसीना: माय पॉलिटिकल जर्नी’ में लिखते हैं, ‘साल 2004 में मेरी पार्टी राजद के पास 22 सांसद थे. मेरा मानना था कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह मेरी विचारधारा की जीत होगी, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान विरोधियों ने सोनिया गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. मैं उनके अलावा किसी और नाम को स्वीकार नहीं कर सकता था. जब उन्होंने मुझसे कहा कि मैं डॉ. मनमोहन सिंह को पीएम के रूप में स्वीकार कर लूं, तो मैंने मान कर दिया. इसके बाद वह मनमोहन सिंह के साथ मेरे आवास पर आईं और कारण जानना चाहा कि मैं डॉ. सिंह को समर्थन क्यों नहीं देना चाहता?’
बिहार राजनीति से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैं सोनिया गांधी को नई पीएम के रूप में देखना चाहता था: लालू
आगे लालू यादव लिखते हैं, ‘मेरे घर सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को राजी किया कि वो मुझसे आग्रह करें कि मैं उन्हें पीएम के रूप में स्वीकार कर लूं. मैं दुविधा में था, एक ओर तो मैं सोनिया गांधी को नई पीएम के रूप में देखना चाहता था, तो दूसरी तरफ मैं उनका आग्रह भी ठुकरा नहीं सकता था. जो कष्ट उठाकर डॉ. सिंह के साथ मेरे घर तक आई थीं. आखिरकार मैं नरम पड़ा और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हामी भरी.’
ALSO READ: Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू यादव को बताया नकली चंद्रगुप्त, तेजस्वी यादव पर भी जमकर बरसे