स्नातक में दाखिले के लिए फिर खुलेगा पोर्टल, 29 से शुरू हो जाएगी कक्षाएं

स्नातक में दाखिले के लिए फिर खुलेगा पोर्टल, 29 से शुरू हो जाएगी कक्षाएं

By ANKIT | July 26, 2025 8:20 PM
an image

:: कॉलेज और विषय का विकल्प बदलने का मौका मिलेगा, सीट खाली होने पर ले सकेंगे नामांकन

:: 26 जुलाई तक दूसरी सूची से लिया गया नामांकन, लगभग एक लाख विद्यार्थियों का डेटा अपडेट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं 29 जुलाई से शुरू हो जाएंगी. इसके बाद भी नामांकन की प्रक्रिया चलती रहेगी. तीसरी सूची छह अगस्त को जारी होगी. इस बीच जो छात्र अबतक आवेदन नहीं कर पाये हैं. उन्हें आवेदन का मौका दिया जाएगा. पूर्व से जिन छात्रों ने आवेदन किया है और उनका नाम अबतक दो बार जारी हुई सूची में नहीं आ सका हो तो वे अपने विकल्प को बदल सकते हैं. वे दूसरे कॉलेज और विषय का विकल्प दे सकते हैं. वहां सीट रिक्त होने की स्थिति में तीसरी सूची में उन्हें कॉलेज आवंटित किया जाएगा. फ्रेश आवेदन के लिए 29 जुलाई से चार अगस्त तक पोर्टल खुला रहेगा. विश्वविद्यालय की ओर से अबतक दो बार जारी की गयी मेधा सूची के बाद लगभग एक लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में करीब 60 हजार कम छात्रों का नामांकन हुआ है. हालांकि, अभी तीसरी सूची से नामांकन होना है. इसके बाद ऑनस्पॉट नामांकन का भी विकल्प दिया जा सकता है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version