सावन— तीन सोमवारी में डाकघर ने बेचे 760 बोतल गंगाजल

Post office sold 760 bottles of Gangajal

By Kumar Dipu | July 27, 2025 7:27 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर में गंगाजल की मांग में भारी उछाल आया है. भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु न्यूनतम शुल्क पर यहां काउंटर से गंगाजल की बोतलें खरीद रहे हैं. पिछली तीन सोमवारी में डाकघर से 760 से अधिक बोतलें बिक चुकी हैं. बढ़ती मांग पर मुख्यालय का निर्णय गंगाजल की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए, डाक मुख्यालय ने गंगोत्री से करीब 1000 बोतलें और बुलाने का ऑर्डर दिया है. श्रावण मास में जिले के श्रद्धालुओं ने डाकघर की ओर से बेचे जा रहे गंगोत्री के गंगाजल से बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक किया. पूरे जिले के लिए कुल दस हजार गंगाजल की बोतलें मंगाई गई थीं. प्रधान डाकघर में इनमें से 1200 बोतलें आई थीं, जिनमें से 760 बोतलें बेची जा चुकी हैं. शेष बची बोतलें चौथी सोमवारी तक बिक जाने की उम्मीद है. शहर में लगे विशेष स्टॉल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में तीन स्थानों पर डाकघर की ओर से विशेष स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं. ये स्टॉल मुक्तिनाथ मंदिर, साहू पोखर और प्रधान डाकघर के सामने लगाए जा रहे हैं. ये स्टॉल सुबह चार बजे से ही खुल जाते हैं, जिनके लिए अलग से डाक कर्मियों की टीम बनाई गई है. प्रधान डाकघर में भी गंगाजल के लिए एक अलग काउंटर बना हुआ है. इसके अलावा, प्रखंड स्तर पर भी डाकघरों से गंगाजल की बिक्री की जा रही है. डाकघर में मिल रहे गंगाजल की कीमत मात्र 30 रुपये रखी गई है, जिसमें 250 एमएल की बोतल दी जा रही है. सावन के महीने में शिव उपासना और गंगाजल से शिव अभिषेक का महत्व पुराणों में विशेष रूप से वर्णित है, जो इस बढ़ती मांग का मुख्य कारण है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version