डी-13
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दो दिवसीय सम्मेलन में बिहार के मंडलीय व उप मंडलीय प्रमुखों के साथ पोस्टमास्टर, डाक सहायक, पोस्टमैन, महिला कर्मचारी व ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया. वित्तीय वर्ष में पूरे बिहार के सभी प्रमंडलों में सबसे बेहतरीन काम करने वाले डाक कर्मचारियों को बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल मोजफ्फर उद्दीन अब्दाली ने सम्मानित किया. मुजफ्फरपुर प्रमंडल के कोर्ट उप डाकघर के उप डाकपाल अविनाश कुमार व पताही उप डाकघर अंतर्गत दामोदरपुर शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल मधु कुमारी को इस वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजगीर के नालंदा विवि में आयोजित दो दिवसीय समारोह में सम्मानित किया गया.
साथियों ने दी बधायी
समारोह में चीफ पोस्टमास्टर जनरल के अतिरिक्त पोस्टमास्टर जनरल उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर पवन सिंह पोस्ट मास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर मनोज कुमार, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय पवन कुमार बिहार के सभी प्रमंडल सभी प्रमंडलों के वरीय डाक अधीक्षक डाक अधीक्षक सहायक डाक अधीक्षक डाक निरीक्षक के अलावा सभी प्रमंडलों से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित हुए कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे. राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव कुंदन कुमार व अन्य कर्मचारी एवं अधिकारियों ने अविनाश कुमार व मधु कुमार को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है