प्रतिनिधि, मीनापुर पैगंबरपुर पंचायत के डेरा चौक यज्ञशाला में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य यजमान महंत कृत भूदेव दास द्वारा ओम ध्वज फहराया गया. लोगों ने ध्वज गीत का सामूहिक गान किया. इसके बाद सभी ऋषिगण व 14 जोड़ी यजमानों की मंडली ने यज्ञशाला में प्रवेश किया. प्रार्थनोपासना के आठ मंत्रों, स्वास्ति वाचन के 31 मंत्रों व शांतीकरण के 28 मंत्रों का सस्वर पाठ किया गया. साथ ही विधिवत यज्ञ प्रारम्भ हुआ. यज्ञ में विभिन्न मंत्रों द्वारा व्यक्तिगत शांति, पारिवारिक शांति, सामाजिक शांति, राष्ट्रीय शांति व वैश्विक शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की गयी़ यज्ञ के पंडित दशरथ प्रसाद ने मानव जाति के उत्थान के लिए पंच महायज्ञ का नियमित रूप से पालन करने का आग्रह किया. यज्ञ के मुख्य कार्यकर्ता पंडित गोपाल ने जादू टोना व भूत प्रेत को मिथ्या बताते हुए उसे अलग रहने का संकल्प दोहराया. अंत में पंडित दशरथ प्रसाद के शांति पाठ व निदेशक महंत भूदेव दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन हुआ. मौके पर यज्ञाचार्य पंडित संजय वेदालंकार, पंडित रामेश्वर, पंडित कपिलदेव, पंडित अशोक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें