मुजफ्फरपुर. जननी बाल सुरक्षा याेजना के तहत प्रसुताओं काे मिलने वाली प्राेत्साहन राशि नहीं मिल रही है. प्रसुताओं को अस्पताल का चक्कर लगाना पड रहा है. जानकारी के अनुसार सौ से अधिक प्रसूता हैं, जिनको प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. अधिकारी का कहना है कि फोन नंबर कहीं गलत है तो कहीं बैंक अकाउंट से फोन नंबर का मिलान नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रात्साहन राशि नहीं मिल रही है. फरवरी से लाभुक प्रसूताओं के खाते में प्रसव हाेने के महज 48 घंटे के अंदर ही प्राेत्साहन की राशि ट्रांसफर करने की बात कही गयी थी. राज्य स्वास्थ्य समिति के वित्त विभाग के निदेशक ने सभी सिविल सर्जन काे पत्र लिखकर पैसा नहीं जाने की जानकारी मांगी है.
संबंधित खबर
और खबरें