वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ईद के मौके पर सदर अस्पताल और जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. अस्पताल प्रशासन ने ईद के दिन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. यहां तीन चिकित्सकों की एक टीम तैनात रहेगी, जिसमें मेडिसिन और ईएनटी विभाग के विशेषज्ञ शामिल हैं. इसके साथ ही, एक एंबुलेंस भी तैयार रखी गई है, जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं और चिकित्सक मौजूद रहेंगे. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी पीएचसी में भी ईद के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि दवाइयों और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी पूरी व्यवस्था है. डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस भेजी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें