मुजफ्फरपुर को जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने की तैयारी, नगर निगम ने बनाया प्लान

14 जून को मुजफ्फरपुर नगर निगम के स्टैंडिंग की होगी बैठक, जाम व अतिक्रमण से निजात को लेकर मेयर की ओर से लाया गया प्रस्ताव

By Anand Shekhar | June 12, 2024 10:03 PM
an image

मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिये नगर निगम प्रशासन की ओर से एक बार फिर नये सिरे से तैयारी शुरू कर दी गयी है. निगम क्षेत्र में मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग, अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पार्किंग की जांच कर जाम व अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण करने के लिये प्लानिंग की गयी है. 14 जून को निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी. जिसमें मेयर निर्मला देवी की ओर से इस पार्किंग एरिया के जांच कर समाधान निकालने का प्रस्ताव लाया गया है.

मेयर की ओर से तिथि तय किये जाने के बाद नगर आयुक्त की ओर से शुक्रवार को बैठक को लेकर लेटर जारी कर दिया गया है. समिति के सभी सदस्यों को इस बारे में सूचना दी गयी है. मेयर की ओर से स्टैंडिंग की बैठक में विचार कर निर्णय लेने के लिये करीब एक दर्जन प्रस्ताव को शामिल किया गया है. जिसमें श्रावणी मेला से लेकर आने वाले मॉनसून में पानी की निकासी के साथ ग्रामीण परिवेश से नगर निगम में समाहित वार्डों के विकास के लिये अधिक राशि का प्रस्ताव रखा गया है.

अहम प्रस्तावों पर होगा निर्णय

  • श्रावणी मेला-2024 के पहले कांवरिया पथ में शेष बचे विकास कार्ये, शौचालय वव तोरण द्वार
  • समेकित विकास के लिये ग्रामीण परिवेश से नगर निगम में समाहित वार्डों में 40 प्रतिशत अधिक राशि के प्रस्ताव व कच्ची-नाली गली
  • सभी मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग, अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पार्किंग एरिया की जांच कर, जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने पर विचार
  • सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक व अमीन के कार्यों की समीक्षा के साथ दायित्व के बंटवारे पर
  • अति आवश्यक श्रेणी में कलवर्ट व नाला मरम्मत, ह्यूम पाइप, लाइव ड्रेन, जैसे कार्यों के लिये प्रत्येक वार्ड में आकस्मिक फंड
  • जल निकासी में उपयोग किये जाने वाले सभी संसाधनों के अपडेट रिपोर्ट पर चर्चा

इन मुद्दों पर भी अलग से चर्चा

  • अंचलवार आपातकालीन टास्क फोर्स गठन व भूतपूर्व सैनिक (गार्ड ) की नियुक्ति पर विचार
  • रात्रि सफाई, जल संकट, जलकार्य शाखा के रिपोर्ट पर चर्चा
  • नाला उड़ाही, कलवर्ट सफाई, जलजमाव वाले एरिया पर चर्चा
  • एनजीटी, एनसीएपी से कराये गये कार्यों की समीक्षा
  • पिछले बैठक की संपुष्टि

पार्किंग एरिया नहीं होने से रोज फंसता है, जाम

शहर के मोतीझील, सरैयागंज, कल्याणी चौक, जूरन छपरा, अघोरिया बाजार जैसे इलाकों में दिनों-दिन मल्टी स्टोरी मार्केट का विस्तार हुआ, जिसमें इक्का-दुक्का शॉपिंग कॉम्पलेक्स को छोड़ कर अधिकांश के पास पार्किंग एरिया नहीं है. जिसके कारण सड़कों व फ्लाई ओवर के मुहाने से ऊपर तक वाहन लगी रहती है. जिसके कारण हर दिन जाम की समस्या को लोग झेलते है. कुल मिला कर मुख्य बाजार में सड़क का आधा हिस्सा अतिक्रमित रहता है.

Also Read: मुजफ्फरपुर बैंक लूट मामले में पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी, जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर शक

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version