रक्सौल से कोलकाता वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन रक्सौल से वंदे भारत व अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाने की योजना है.

By LALITANSOO | May 27, 2025 7:18 PM
feature

रेलवे ने ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचइ) में संशोधन के कार्य के लिए जारी किया टेंडर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन रक्सौल से वंदे भारत व अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाने की योजना है. इस संबंध में रेलवे की कवायद तेज हो हो गयी है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव द्वारा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के माध्यम से पूर्व में रेलवे बोर्ड के साथ रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था. अब इस प्रस्ताव को लेकर स्वीकृति मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है.रक्सौल में वंदे भारत व अमृत भारत अत्याधुनिक ट्रेनों के सुचारु संचालन व रखरखाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे ने ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचइ) में संशोधन के कार्य के लिए करीब 65 लाख का टेंडर जारी किया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह टेंडर रक्सौल में ट्रेनों के रखरखाव शेड व पिटलाइनों के पास बिजली ओवरहेड लाइनों में जरूरी बदलाव व अपग्रेड के लिए है. वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें उच्च गति पर चलती हैं और इन्हें विशेष बिजली आपूर्ति तथा रखरखाव सुविधाओं की आवश्यकता होती है. ओएचइ में संशोधन से ये ट्रेनें रक्सौल में सुरक्षित व प्रभावी ढंग से सर्विस की जा सकेगी. इसके साथ सहरसा में भी अत्याधुनिक वाशिंग पिट बनाने की तैयारी चल रही. टेंडर को लेकर रेलवे के आधिकारिक बेवसाइट पर पूरी जानकारी शेयर की गयी है.

रक्सौल स्टेशन रख-रखाव हब के रूप में होगा विकसित

मुजफ्फरपुर में भी अपग्रेड करने की योजना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version