वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शिक्षकों की जिम्मेदारियां
कंप्यूटर सुविधा और डेटा तैयारी
जिला शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों में कंप्यूटर के जानकार शिक्षक, इंस्ट्रक्टर या अन्य कर्मी उपलब्ध नहीं हैं, वहां यह कार्य कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, टीआरई-वन, टू, थ्री के विद्यालय अध्यापक या लिपिक से कराया जाएगा. यदि कोई शिक्षक इस कार्य में लापरवाही या उदासीनता बरतता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय को देनी होगी. दूसरी ओर, कंप्यूटर शिक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे विद्यालय में कंप्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा का भी इंतजाम करें. साथ ही, पोर्टल पर डेटा अपलोड करने में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, यह सुनिश्चित करना भी कंप्यूटर शिक्षक का दायित्व होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है