फोटो
– टॉप-तीन प्रोजेक्ट बनाने वाले विद्यार्थियों को किया जाएगा पुरस्कृत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विद्यार्थियों की ओर से तैयार प्रोजेक्ट में ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने से लेकर वेस्ट से बेस्ट की थीम को केंद्रित किया गया है. इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्रों ने माइक्रो ग्रिड सिस्टम विकसित किया है. सोलर एनर्जी से प्राप्त ऊर्जा को स्टोर करने की तकनीक पर कार्य किया गया है. ऊर्जा संरक्षित होती रहेगी और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा. इलेक्ट्राॅनिक्स ब्रांच के विद्यार्थियों ने ऑटोमैटिक बाॅटल फिलिंग एंड कैपिंग सिस्टम तैयार किया है. पानी की पैकिंग के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए इसमें मात्रा निर्धारित कर दिया जाएगा. बोतल भरते ही वह स्वत: लॉक होकर आगे बढ़ जाएगा. इसका उपयोग पानी के बचत के लिए भी किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है