सेल्स मैन के बंद घर का चार ताला काट कर तीन लाख की संपत्ति चोरी

Property worth Rs 3 lakh stolen by breaking the lock

By CHANDAN | May 20, 2025 8:58 PM
an image

: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा रघुवंश नगर की घटना: घर में ताला लगाकर पैतृक गांव गये थे गृहस्वामी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित रघुवंश नगर में चाेराें ने सेल्समैन रौशन कुमार के बंद घर को निशाना बनाते हुए तीन लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. चोर घर का मेन गेट सहित तीन कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखी तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी रौशन कुमार ने बताया है कि उनका पैतृक आवास सराय थाना क्षेत्र के सरसई गांव में है. स्कूल में बच्चों की गर्मी की छुट्टी हो गई थी. वह अपने पैतृक आवास पर बच्चों और परिवार के साथ रविवार की रात गए थे. मंगलवार की सुबह उन्हें पड़ोसियों से चोरी की जानकारी मिली. जिसके बाद वे घर पर पहुंच गए. राैशन ने बताया कि चाेराे ने घर से 36 हजार रुपये, एक लाख 70 हजार रुपये के जेवरात चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि चाेराें ने घर का गोदरेज, ड्रेसिंग टेबल आदि तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. बताया कि उन्होंने प्राथमिकी नहीं करायी है. पुलिस कुछ नहीं कर सकेगी. इस इलाके में बीते दाे माह में चार घरों से 20 लाख से अधिक की चाेरी हाे चुकी है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version