-विवि से एक महीने के एक्सटेंशन का अनुराेध
मुजफ्फरपुर.
38 काॅलेजाें की संबद्धता के प्रस्ताव काे मंजूरी
विवि की न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी ने 38 काॅलेजाें की संबद्धता के प्रस्ताव काे मंजूरी दे दी है. बीआरएबीयू से संबद्धता के लिए 60 काॅलेजाें ने आवेदन किया था, जिसमें मानक पूरा नहीं करने वाले 22 काॅलेजाें का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है. मंजूरी मिलने वालों में 6 काॅलेजाें काे स्थायी संबंधन दिया जाएगा, जबकि 12 काॅलेजाें काे तीनाें स्ट्रीम में अस्थायी संबंधन देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा 17 काॅलेजाें में लैब सहित इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी मिली, जिसके कारण प्रस्ताव से साइंस की कटाैती कर आर्ट्स व काॅमर्स में संबंधन देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 3 काॅलेजाें काे संबंधन विस्तार मिलेगा. दूसरी ओर एकेडमिक काउंसिल की बैठक में काॅलेजाें के भाैतिक सत्यापन रिपाेर्ट पर सवाल उठा था. जिसमें निर्णय के लिए कुलपति काे अधिकृत किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है