प्रतिनिधि, पारू पारू बीडीओ के साथ बिशुनपुर सरैया पंचायत के पंसस बीरेन्द्र पटेल द्वारा मारपीट एवं सरकारी कागजात फाड़ने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे अपने कार्यालय में आवेदनों का निष्पादन कर रहे थे़ इसी बीच बिशुनपुर सरैया के पंसस बीरेन्द्र पटेल किसी अन्य का आवेदन लेकर पहुंचे और इसका कार्य करने का दबाव देने लगे. जब आवेदक के बारे में पूछताछ की तो वे मेरे साथ गाली-ग्लौज करते हुए मेरा काॅलर पकड़ लिया और टेबल पर रखे सरकारी कागजात को फाड़ दिया. शोर मचाने पर अंचल गार्ड एवं अंचल कर्मी ने आकर जान बचायी. पंसस द्वारा जान से मरवाने की धमकी भी दी गयी़ इसकी सूचना अंचल कर्मी द्वारा पुलिस को दी गयी.पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. बीडीओ अजीत कुमार सिंह द्वारा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें