Muzaffarpur : शिक्षा प्रेम के कारण राघव प्रसाद सिंह ने पैतृक घर को बना दिया था महाविद्यालय : कुलपति

Muzaffarpur : शिक्षा प्रेम के कारण राघव प्रसाद सिंह ने पैतृक घर को बना दिया था महाविद्यालय : कुलपति

By ABHAY KUMAR | April 25, 2025 9:46 PM
feature

पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के जैतपुर स्थित श्री राघव प्रसाद सिंह महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को महाविद्यालय के संस्थापक परिवार के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऊषा सिन्हा के पति पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. साथ ही प्रथम प्राचार्य स्व राजमंगल प्रसाद सिंह के नाम पर राजमंगल स्मृति उद्यान का लोकार्पण किया गया. उद्घाटनकर्ता बीआरएबिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. रदन रंजन, इ. अमी रंजन सहित कॉलेज के संस्थापक परिवार के सदस्य व पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रसाद सिंह के पौत्र अनंतवीर सिन्हा थे. प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि श्री राघव प्रसाद सिंह द्वारा अपने पैतृक घर में महाविद्यालय की स्थापना करना उनकी दूरदर्शी सोच और शिक्षा प्रेम को दर्शाता है. वहीं घर में महाविद्यालय की स्थापना कर मुजफ्फरपुर में अपना घर बनने तक किराये के मकान में रहना एक मिसाल है. प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह के कार्य की सराहना की. वहीं जन सुराज की छात्र इकाई के प्रतिनिधि किशोर कुणाल ने महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की व्यवस्था करने और कई विषयों में शिक्षकों के पद की रिक्तियों को पूरा करने की मांग की, जिस पर कुलपति ने हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया. अनंतवीर सिन्हा ने कहा कि मेरे पूर्वजों ने ग्रामीण क्षेत्र में आजादी के बाद महाविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वह्न किया. जो हमें गौरवान्वित करता है. कार्यक्रम में मंच संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ विनोद आजाद ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मृत्युंजय कुमार ने किया. मौके पर डॉ अनामिका, डॉ रूपम कुमारी, डॉ अर्चना प्रियदर्शी, डॉ महताब अंसारी, योगेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version