रेलवे के सहायक लोको पायलट का शव ट्रैक पर मिला

रेलवे के सहायक लोको पायलट का शव ट्रैक पर मिला

By ABHAY KUMAR | March 17, 2025 1:34 AM
an image

प्रतिनिधि, कुढ़नी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर तुर्की व कुढ़नी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर सहायक रेल लोको पायलट का शव शनिवार की सुबह मिला. मृत लोको पायलट अमरेंद्र कुमार (33) शिवहर जिले के हीरमा थाना क्षेत्र के बेलाही दुल्लह निवासी स्व. राजेंद्र राय के पुत्र थे. अमरेंद्र सोनपुर रेलमंडल के मुजफ्फरपुर में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे. उसे दो छोटे-छोटे बच्चे है़ं वह पत्नी व बच्चों के साथ काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक के समीप किराये के एक मकान में रहते थे. उनकी पहचान विभागीय आइकार्ड के आधार पर हुई है. घटना की सूचना कुढ़नी स्टेशन मास्टर ने कुढ़नी थाने की पुलिस को दी. इसके बाद कुढ़नी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया़ उसके बाद परिजन दाह-संस्कार के लिए शव लेकर गांव चले गये. पति की मौत से पत्नी बेसुध है. बताया गया कि अमरेंद्र का शुक्रवार को ऑफ था. शनिवार को उनकी ड्यूटी शहीद एक्सप्रेस में थी. साढ़े 11 बजे उनको मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रिपोर्ट करनी थी. लेकिन इसी बीच उनकी मौत की सूचना मिलने से पूरे रेल महकमे में हड़कंप मच गया. इसके पहले वे समस्तीपुर डिविजन के रक्सौल में पदस्थापित थे. कुढ़नी पुलिस ने बताया कि मृत रेल कर्मी का मोबाइल घर पर छूट गया था. मोबाइल की सीडीआर निकाली ज रही है. उसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version