बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने लिया सबक, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए उठाए सख्त कदम
बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए एडीआरएम ने आरएलडीए के साथ बैठक कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था की. साथ ही एजेंसी को सामान हटाने का निर्देश दिया गया
By Anand Shekhar | October 29, 2024 7:12 AM
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से नौ लोगों के घायल होने के बाद रेलवे ने सबक लिया है. पूर्व मध्य रेल के उप महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने हाजीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए बरौनी तक निरीक्षण किया है. इसके साथ ही सोनपुर मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार के साथ सीनियर डीसीएम रौशन कुमार जंक्शन पर पहुंचे. जहां दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर क्राउड कंट्रोल को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
वेटिंग एरिया से प्लेटफॉर्म एक तक होगा सीधा रास्ता
पहले से पार्सल के पास चिह्नित वेटिंग एरिया से लेकर चारों तरफ लोहा व सरिया का जंजाल बिखरा पड़ा था. इसपर एडीआरएम ने नाराजगी जतायी. वहीं, आरएलडीए के प्रतिनिधियों को तत्काल वेटिंग एरिया व पहुंच पथ के क्षेत्र को खाली करने को कहा. आने-जाने में किसी को भी दिक्कत नहीं हो, इसके लिए वेटिंग एरिया से पार्सल होते हुए प्लेटफॉर्म एक तक सीधा रास्ता दिया जायेगा. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, डीसीआइ नीरज पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार उपस्थित थे.
प्लेटफॉर्म एक पर 15 नवंबर तक नहीं चलेगा ठेला
पूजा को लेकर स्टेशन पर भीड़ बढ़ गयी है. ऐसे में भीड़ नियंत्रण व अफरातफरी नहीं हो, इसके लिए अहम फैसला लिया गया है. 15 नवंबर तक प्लेटफॉर्म एक पर ठेला नहीं चलेगा, ताकि ट्रेनों से चढ़ने व उतरने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. सीनियर डीसीएम ने बताया कि तत्काल प्लेटफॉर्म 4 व 5 से पार्सल ठेला का आवागमन होगा.
फुट ब्रिज के नीचे तत्काल शिफ्ट होगा स्टॉल
प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह स्टॉल होने से जगह कम पड़ जाती है. ऐसे में 15 नवंबर तक स्टॉल को तत्काल जहां भी फुट ब्रिज के नीचे गैप है, वहां शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. जिससे यात्रियों को चलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
निरीक्षण में चार स्टॉल पर जुर्माना
प्लेटफॉर्म पर स्टॉल के चारों तरफ सामान बिखरे रहने के कारण सीनियर डीसीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने इसके लिए चार स्टॉल का जुर्माना भी किया. वहीं सभी को कड़ी हिदायत दी गयी है. इस तरह की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए संबंधित रेलवे के अधिकारी के साथ आरपीएफ की टीम भी लगातार मॉनीटरिंग करेगी.
स्टेशन पर कई बार ऐसा हुआ है कि रेलवे के एनटीइएस एप पर जारी सूचना के अनुसार यात्री संबंधित प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे होते हैं. वहीं अचानक से प्लेटफॉर्म बदलने पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में एप की सूचना के अनुसार लगातार अनाउंसमेंट होते रहने से सुविधा होगी. इसको लेकर रेलवे प्रबंधन को अलर्ट रहने की जरूरत है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.