टेम्पो-ऑटो की किच-किच से इस शहर के लोगों को मिलेगी राहत, एक फोन पर अब मिलेगा रैपिडो की बाइक सर्विस
पटना के बाद मुजफ्फरपुर में रैपीडो, ओला, उबर सवारी मिथिला की जैसी कंपनियों की सेवा मिलने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। इस सेवा के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
By RajeshKumar Ojha | August 14, 2024 5:18 PM
पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी रैपिडो की बाइक टैक्सी की सेवा शुरू हो गई है। मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को हरी झंड़ी दिखा कर बाइक टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर सहित दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, गया, वैशाली, सारण, मुंगेर, नालंदा, बेगुसराय, रोहतास, कटिहार और किशनगंज जिला में बाइक और टैक्सी कैब सेवा शुरु करने का निर्णय लिया गया है.
बाइक और टैक्सी कैब की सेवा
परिवहन सचिव ने बताया कि जिला मुख्यालयों में यात्रियों को सुलभ और सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाइक और टैक्सी कैब शुरु की जा रही है। पटना में पूर्व से यह सेवा उपलब्ध है। अब जिलों में फेज वाइज बाइक और टैक्सी कैब की सेवा प्रारंभ की जायेगी। प्रथम फेज में 13 जिलों में बाइक और टैक्सी की सेवा शुरू की जाएगी। वहीं द्वितीय फेज में कुल 25 जिलों में शुरू होगी।
कैब शुरु होने से यात्रा के मिलेंगे विकल्प
बाइक और टैक्सी कैब सेवा के शुरू होने से लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इस सेवा के माध्यम से यात्रियों को अपने गंतव्य तक आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अधिक सुविधाजनक और किफायती विकल्प मिलेंगे, जिससे उन्हें अपनी यात्रा के दौरान अधिक सुविधा होगी।
बाइक-टैक्सी कैब सेवा के माध्यम से यात्री सुरक्षित और सस्ते दर पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इस सेवा में यात्रियों को विश्वसनीय और सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा।
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
रैपीडो, ओला, उबर सवारी मिथिला की जैसी कंपनियों की सेवा मिलने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। इस सेवा के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बाइक-टैक्सी कैब सेवा में चालकों की आवश्यकता होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मोबाइल ऐप से होगी बुकिंग बाइक, टैक्सी कैब बुकिंग की सुविधा मोबाइल ऐप से उपलब्ध होगी। इस ऐप के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बाइक टैक्सी बुक कर सकते हैं।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.