प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दो-दो व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में दो से तीन टैब देंगे प्रधानाध्यापक व स्कूल के एक शिक्षक को टैबलेट के संचालन के लिए करेंगे प्रशिक्षित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने के लिए शिक्षकों को टैबलेट दिये जायेंगे. प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एजेंसी की ओर से टैब की आपूर्ति की जायेगी. इसके संचालन के लिए हर एक स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ ही एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसको लेकर डीइओ व डीपीओ (एसएसए) को पत्र भेजा है. कहा है कि जिला स्तर पर टैबलेट की आपूर्ति प्राप्त करने के बाद उसे विद्यालय स्तर तक अभिलेख संरक्षित किया जायेगा. किस स्कूल को कौन सा टैब आवंटित किया गया है, इसका विवरण स्कूल के आगे आइएमइआइ नंबर के रूप में दर्ज रहेगा. एजेंसी को कहा गया है कि प्रखंडवार विद्यालयों की संख्या के अनुसार टैबलेट का वितरण बीआरसी कार्यालय से करें. प्रखंड स्तर पर भी इसका रिकॉर्ड रहेगा. इसके बाद यहां से स्कूल को टैबलेट हस्तगत किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर ही तिथि का निर्धारण कर प्रधानाध्यापकों को आमंत्रित किया जायेगा. यहीं एजेंसी के प्रतिनिधि भी रहेंगे. वे विद्यालय प्रधान व शिक्षक को जानकारी देते हुए टैबलेट को फंक्शनल करायेंगे. इसके बाद बीइओ से यूजर एक्सेप्टेंस रिपोर्ट एजेंसी के प्रतिनिधि को दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें