विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में 25 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. विवि प्रशासन ने मेडल व सर्टिफिकेट के लिए चयनित स्नातकोत्तर (पीजी) टॉपर्स व पीएचडी धारकों की सूची जारी की है. इस सूची को अब एकेडमिक काउंसिल से स्वीकृति मिलेगी, जिसकी बैठक गुरुवार को है. विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार, दो सत्रों के पीजी कोर्स के 59 टॉपर्स को मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, 15 जुलाई तक पीएचडी पूरी करने वाले 157 शोधार्थी समारोह में अपनी उपाधि प्राप्त करने के पात्र हैं. वहीं, डीएससी व डीलिट के एक-एक छात्र को भी उपाधि दी जायेगी. गुरुवार को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रजिस्ट्रेशन के लिए तय दो हजार रुपए के शुल्क पर भी मुहर लगेगी . दीक्षांत समारोह में भाग लेने के इच्छुक पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक सक्रिय कर दिया गया है. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गयी थी, लेकिन पेमेंट गेटवे में तकनीकी समस्या के कारण प्रक्रिया शुरू करने में विलंब हुआ. कुलानुशासक प्रो. बीएस राय ने बताया कि तकनीकी कारणों से रजिस्ट्रेशन में देरी हुई है. हालांकि, अब रजिस्ट्रेशन और पेमेंट दोनों के लिए लिंक उपलब्ध है. वहीं कुलपति के मुख्यालय लौटने के बाद रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें