मुजफ्फरपुर-नारायणपुर के बीच आरओबी का होगा निर्माण, डीएम को सौंपी रिपोर्ट

ROB will be constructed, report submitted to DM

By Prabhat Kumar | June 12, 2025 9:02 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-नारायणपुर रेल खंड पर एक महत्वपूर्ण योजना पर जल्द काम शुरु होगा. विकास प्रबंधन संस्थान ने लेबल क्रॉसिंग संख्या-100 SPL (रेलवे कि.मी. 83/26-28) के स्थान पर रेल ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण के लिए 1.3901 एकड़ भूमि अधिग्रहण से संबंधित सामाजिक प्रभाव आकलन अध्ययन की रिपोर्ट और बजट जिलाधिकारी को सौंप दिया है.डीएमआइ के डॉ. गौरव मिश्रा द्वारा हस्ताक्षरित यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को इस परियोजना के सामाजिक प्रभावों का गहन विश्लेषण करने में मदद करेगी. इसका मुख्य उद्देश्य विस्थापित होने वाले लोगों और स्थानीय समुदाय पर पड़ने वाले प्रभावों का उचित मूल्यांकन करना है. इस अध्ययन के निष्कर्ष भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे, जिससे परियोजना का सुचारु और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकेगा. यह पहल यह भी सुनिश्चित करेगी कि विकास परियोजनाओं के कारण किसी को अनुचित नुकसान न हो और प्रभावित व्यक्तियों को उचित मुआवजा और पुनर्वास मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version