मुजफ्फरपुर को मिली बड़ी सौगात, माड़ीपुर-सकरी पथ नई सड़क के लिए 16.40 करोड़ रुपये मंजूर

Madipur-Sakari Path new road in Muzaffarpur: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी पथ तक सड़क निर्माण के लिए 16.40 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. यह योजना 2025-26 के एक्शन प्लान के तहत दो वर्षों में पूरी होगी.

By Paritosh Shahi | June 23, 2025 7:35 PM
an image

Madipur-Sakari Path new road in Muzaffarpur: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी पथ तक सड़क निर्माण के लिए कुल 16.40 करोड से अधिक राशि (सोलह करोड़ चालीस लाख निन्यानवे हजार) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

कितने साल में पूरा होगा

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह योजना वर्ष 2025-26के एक्शन प्लान के तहत लाई गई है. इस कार्य को दो वर्षों में पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्य शुरू करने से पहले संबंधित तकनीकी स्वीकृति और निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यदि पथ किसी अन्य विभाग के अधीन है ,तो उसका विधिवत हस्तांतरण और पूर्व में किए गए कार्यों का DLP समाप्त होने के बाद ही नया निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

सम्राट चौधरी ने कहा कि यह योजना न केवल स्थानीय आवागमन को सुगम बनाएगी बल्कि इससे रोजगार के अवसर बढेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 से बिहार की एनडीए सरकार जनता को बेहतर सड़क देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version