वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनिजी स्कूलाें ने शिक्षा विभाग के ज्ञानदीप पाेर्टल पर सीटें अपडेट नहीं कीं, इससे संख्या कम हाे गयी है. अब विभाग की ओर से ऑनलाइन स्कूल आवंटित हाेने के बाद एडमिशन देने में स्कूल आनाकानी कर रहे हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने स्कूलाें की मनमानी पर नाराजगी जताते हुए जिला पदाधिकारी काे कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. मामला आरटीइ के तहत 25 फीसदी सीटाें पर अलाभकारी समूह व कमजाेर वर्ग के बच्चाें के एडमिशन का है. इन्हीं बच्चों के एडमिशन में हीलाहवाली बरती जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें