मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक करीब चार लाख 58 हज़ार महिलाएं भाग ले चुकी हैं और लगभग 1950 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. सोमवार को साहेबगंज में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाएं ग्रामीण महिलाओं तक पहुंच रही हैं और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. कार्यक्रम के दौरान चमकी बुखार के खतरे पर भी चर्चा की गयी और महिलाओं को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया. जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने बताया कि महिला संवाद का संचालन पूरे जिले में सफलतापूर्वक चल रहा है और महिलाओं की आकांक्षाओं को विभिन्न विभागों द्वारा पूरा किया जा रहा है. महिलाओं ने इस दौरान नल-जल योजना, अस्पताल, सामुदायिक भवन और जल निकासी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी. जीविका की स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक शोभा साह, प्रशिक्षण प्रबंधक रितेश कुमार, बीपीएम दिलीप कुमार, सोनम कुमारी, आकेश, अशोक कुमार, शोभा कुमारी, संगीता कुमारी सहित कई समन्वयक और जीविका दीदियां उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें