ग्रामीण महिलाओं को बताएंगे वन स्टॉप सेंटर के फायदे

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थान ग्रामीण इलाकों में व्यापक जागरूकता अभियान चलायेगा. पंचायती राज विभाग के अवर सचिव ने डीएम को इस संबंध में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं

By Prabhat Kumar | July 4, 2025 9:41 PM
an image

महिलाओं को जागरूक करने के लिए पंचायती राज विभाग चलायेगा अभियान

मॉडल अस्पताल परिसर में संचालित वन-स्टॉप सेंटर की सेवाओं से ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश महिलाएं अब भी अनभिज्ञ हैं. इसके लिए अब त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थान ग्रामीण इलाकों में व्यापक जागरूकता अभियान चलायेगा. पंचायती राज विभाग के अवर सचिव ने डीएम को इस संबंध में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, ताकि सेंटर की जानकारी हर महिला तक पहुंच सकें. यह अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाया जायेगा, जिसमें पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं का आयोजन, सार्वजनिक स्थलों पर बैनर-पोस्टर लगाना व महिला हेल्पलाइन नंबरों को सार्वजनिक करना शामिल है. इन प्रयासों का उद्देश्य महिलाओं को वन-स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है. गौरतलब है कि वन-स्टॉप सेंटर एक ही छत के नीचे कानूनी, चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक व परामर्श सेवाएं प्रदान करता है. खासकर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए अस्थायी आवास की भी व्यवस्था है.

रसोइया की कमी से आवासन पर असर

वर्तमान में सेंटर का संचालन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होता है. केंद्र की प्रशासक ज्योति कुमारी ने बताया कि रसोइया की कमी के कारण आवासन सुविधा अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हो सकी है. हालांकि, बहाली प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध होंगी. इसके बाद आवासन सुविधा भी पूरी तरह से शुरू हो जायेगी. यह पहल निश्चित रूप से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने व उन्हें न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version