तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा. रविवार की सुबह से लेकर रात तक शहर में कांवरियों का तांता लगा रहा. गोरौल से रामदयालु तक ऐसा लग रहा था जैसे कांवरियों की पंक्तियां बनी हो. जत्थे में कांवरिये लगातार बाबा नगरी में प्रवेश करते रहे. शहर में पहुंचने पर कांवरियों ने रामदयालु कॉलेज के टेंट सिटी में आश्रय लिया. इसके अलावा शहर में आने वाले कांवरिये विभिन्न धर्मशाला में रुके. रविवार की दोपहर से कांवरिया मार्ग में भीड़ इतनी अधिक हुई कि पैदल चलना मुश्किल था. बाबा की भक्ति में डूबे पुरुष और महिला कांवरिये पीड़ा झेलते हुए भी लगातार आगे बढ़ रहे थे. सरैयागंज से टावर और डीएन हाई स्कूल तक लगे मेले में कांवरियों की काफी भीड़ रही. बच्चों के लिए खिलौने, शृंगार-प्रसाधन की सामग्री सहित प्रसाद के लिए चूड़ा और पेड़ा की जमकर बिक्री हुई. इतना ही नहीं सरैयागंज में लगे गोलगप्पे और फास्ट फूड की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. रविवार की दोपहर से देर रात तक बाजार गुलजार रहा. जलाभिषेक कर निकलने वाले कांवरियों ने इन दुकानों से जमकर खरीदारी की.
संबंधित खबर
और खबरें