प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयाें का संचालन सुबह 6.30 बजे से दाेपहर 12.20 बजे तक हाेगा. सुबह 30 मिनट का समय प्रार्थना आदि समय के लिए रहेगा,
By Navendu Shehar Pandey | April 4, 2025 7:09 PM
मुजफ्फरपुर.
गर्मी की छुट्टी से पहले सरकारी स्कूलों में मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ाई हाेगी. सरकारी स्कूलाें में गर्मी को देखते हुए सात अप्रैल से शिड्यूल बदल जायेगा. प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयाें का संचालन सुबह 6.30 बजे से दाेपहर 12.20 बजे तक हाेगा. सुबह 30 मिनट का समय प्रार्थना आदि समय के लिए रहेगा, जबकि छुट्टी हाेने के बाद 10 मिनट प्रधानाध्यापक स्कूल के शिक्षकाें के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दाेपहर 12.30 बजे के बाद ही प्रधानाध्यापक व शिक्षक स्कूल से निकलेंगे.निदेशक माध्यमिक शिक्षा साहिला ने सभी जिलाें के अधिकारियाें व प्रधानाध्यापकाें काे निर्धारित शिड्यूल के अनुसार 7 अप्रैल से 1 जून तक स्कूलाें का संचालन सुनिश्चित करने काे कहा है. नये शिड्यूल के अनुसार सुबह 6.30 बजे स्कूल खुलेंगे और 7 बजे तक प्रार्थना कार्यक्रम हाेगा. इसके बाद सुबह 9 बजे तक तीन घंटी ही पढ़ाई हाेगी. सुबह 9 से 9.40 बजे तक एमडीएम का ब्रेक हाेगा. ब्रेक के बाद दाेपहर 12.20 बजे तक 40-40 मिनट की चार घंटियों में पढ़ाई हाेगी. दाेपहर 12.20 बजे छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टी हाे जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.