सवंवाददाता, मुजफ्फरपुर शादी का झांसा देकर एक युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत लेकर रविवार को नगर थाने पर पहुंची थी. वहां से महिला थाने में जाकर शिकायत की है. पीड़िता जवाहरलाल रोड स्थित अंडी गोला इलाके की रहने वाली है, जबकि आरोपित समस्तीपुर का रहने वाला है. पीड़िता ने बताया कि आरोपित का नानी घर उसके मोहल्ले में है. वह अप्रैल में आया था. इसी दौरान उससे जान पहचान हुई थी. बातचीत शुरू हुई. आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार यौन शोषण किया. अब शादी की बात करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा है.
संबंधित खबर
और खबरें