कुख्यात गैंगस्टर छोटू राणा का शार्प शूटर गिरफ्तार, बैंक लूट और हत्या के मामले था फरार

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बिहार STF और बरूराज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात छोटू राणा गैंग का शार्प शूटर विपुल कुमार सिंह गिरफ्तार हुआ है, जो टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. बैंक लूट, रंगदारी और हत्या की धमकी के कई मामलों में फरार विपुल पर पुलिस का शिकंजा कस चुका है.

By Anshuman Parashar | February 22, 2025 10:13 PM
an image

Bihar News: बिहार STF और बरूराज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी विपुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. विपुल कथैया थाना के सिरसिया का रहने वाला है और कुख्यात गैंगस्टर प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह जिले के टॉप-10 फेज-3 अपराधियों की सूची में शामिल था.

बैंक लूट और हत्या की धमकी में था वांछित

विपुल सिंह बरूराज में बैंक लूटने के अलावा फेसबुक लाइव पर आकर राजेपुर के अभिषेक कुमार उर्फ गोलू दुबे को हत्या की धमकी देने के मामले में फरार चल रहा था. बिहार एसटीएफ की टीम ने उससे छोटू राणा गैंग के बारे में पूछताछ करने के बाद उसे बरूराज पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ग्रामीण SP ने दिए रिमांड के निर्देश

ग्रामीण SP विद्या सागर ने निर्देश दिया है कि विपुल सिंह के खिलाफ दर्ज सभी मामलों में पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. STF ने विकास लाइन होटल से 10 लाख की रंगदारी मांगने और रेवा रोड के एक रेस्टोरेंट पर गोलीबारी करने के मामलों में भी उसकी संलिप्तता को लेकर पूछताछ की है.

फेसबुक लाइव पर दी थी हत्या की धमकी

राजेपुर के रहने वाले अभिषेक उर्फ गोलू दुबे ने 29 अगस्त 2024 को साहेबगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसके अनुसार, 27 अगस्त की रात 11 बजे विपुल सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव आकर उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले भी कई बार उसकी हत्या की कोशिश की जा चुकी थी, लेकिन अपराधी असफल रहे थे.

ये भी पढ़े: पुलिस को चलाने के लिए दिया गया है हथियार, पटना SSP ने अपराधियों को दी खुली चेतावनी

चार बार जेल जा चुका है कुख्यात अपराधी

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, विपुल सिंह पहले भी चार बार जेल जा चुका है और एक बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है. पुलिस को उम्मीद है कि विपुल की गिरफ्तारी से छोटू राणा गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version